27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला व रामगढ़ होगा जाममुक्त

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय रामगढ़ : गोला व रामगढ़ शहर को जाम से निजात दिलाने के लिये प्रशासन द्वारा सोमवार को कई निर्णय लिये गये है. इन निर्णयों की पुष्टि सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त […]

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय

रामगढ़ : गोला व रामगढ़ शहर को जाम से निजात दिलाने के लिये प्रशासन द्वारा सोमवार को कई निर्णय लिये गये है. इन निर्णयों की पुष्टि सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की. बैठक में सर्वप्रथम गोला में लगनेवाले जाम को लेकर तीन बिंदुओं को चिन्हित किया गया. इसके तहत मुरी मार्ग जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.

यह कार्य बिजली विभाग द्वारा किया जायेगा. साथ ही गोला में सड़क के किनारे की नाली जो ऊंची बनी हुई है, उसे सड़क के लेवल तक करने का निर्णय लिया गया. ताकि वाहन खड़े करनेवाले नाली पार करके वाहन खड़ा कर सकें. उक्त कार्य एनएच 23 द्वारा किया जायेगा. साथ ही आरसीडी विभाग द्वारा सूखे वृक्षों को काट कर हटाया जायेगा.
रामगढ़ शहर के संबंध में लिये गये निर्णय : रामगढ़ शहर को जाम से मुक्त करने के लिये भी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि छावनी परिषद के नये बस पड़ाव में बस, सिटी राइड, मिनी बस, पतरातू भुरकुंडा लाइन के टेंपो का ठहराव होगा. छावनी परिषद के पुराने बस पड़ाव में ट्रेकर व पतरातू व भुरकुंडा मार्ग के टेंपो को छोड़ कर अन्य सभी मार्गों के टेंपो का पड़ाव होगा. साथ ही पुराने बस स्टैंड के बीच से होकर लोहार टोला जानेवाले मार्ग को फिर से रोक दिया जायेगा. यहां से केवल मोटरसाइकिल, साइकिल, रिक्शा व पैदल यात्री जा सकेंगे.
साथ ही सुभाष चौक से दुर्गा मंदिर तक तथा सुभाष चौक से पतरातू मार्ग पर 500 मीटर तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. शहर में इन नियमों को लागू कराने की जिम्मेवारी छावनी परिषद, यातायात पुलिस, एसडीओ व जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गयी. इसके अलावा उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने पर एनएचआई के परियोजना निदेशक के खिलाफ एनएचआई के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेजने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें