खलासी की मौत, पांच घायल
Advertisement
दुर्घटना : ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक ने ट्रेकर को मारा धक्का
खलासी की मौत, पांच घायल यात्रियों को लेकर रामगढ़ आ रहा था ट्रेकर घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर किया गया रामगढ़ :रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग स्थित गंडके मोड़ के समीप बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से लदे ट्रेकर को धक्का मार दिया. इस घटना में ट्रक खलासी की मौत […]
यात्रियों को लेकर रामगढ़ आ रहा था ट्रेकर
घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर किया गया
रामगढ़ :रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग स्थित गंडके मोड़ के समीप बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से लदे ट्रेकर को धक्का मार दिया. इस घटना में ट्रक खलासी की मौत हो गयी. घटना में घायल छह-सात यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान अशरफ खान (पिता गोकुल खान, लकुतारा देहात कोतवाली यूपी) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, टाटा से लोहे का चादर लेकर ट्रक (यूपी70सीटी-0356) दिल्ली के लिए चला था. चुटूपालू घाटी में ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया. घाटी में यात्रियों को लेकर रांची से रामगढ़ जा रहे ट्रेकर (बीआर13पी-5577) को पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद ट्रक पलट गया.
घटनास्थल पर ही ट्रक का खलासी अशरफ खान की मौत हो गयी. घटना में ट्रेकर चालक ओरमांझी निवासी इमरान खान, बड़गांव चैनपुर निवासी ओमनाथ करमाली, बंधु ठाकुर, नगड़ी रांची निवासी त्रिलोक सिंह, गोलपार रामगढ़ निवासी साज खान को गंभीर चोट लगी है. रामगढ़ थाना के एसआइ बेंजामिन पूर्ति ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर किया गया. खलासी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं, सुबह गोबरदरहा के सुरेंद्र होटल के समीप कार (जेएच02एआर-2195) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में भुरकुंडा निवासी रवींद्र कुमार सिंह व शेर सिंह घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement