बाहर से आने -जाने वालों को रास्ता देने से कॉलोनी के लोगों में दहशत
Advertisement
सीएचआर कर्मचारियों ने सीएमएस का किया घेराव
बाहर से आने -जाने वालों को रास्ता देने से कॉलोनी के लोगों में दहशत रामगढ़ :केंद्रीय हॉस्पिटल रामगढ़ के कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर सीएमएस डॉ मनीन तिग्गा का घेराव किया. बाद में सीएचआर के यूनियन नेताओं ने सीएमओ डॉ मनीन तिग्गा को ज्ञापन सौंपा. नेताअों ने बताया कि बाहरी लोगों को पानी […]
रामगढ़ :केंद्रीय हॉस्पिटल रामगढ़ के कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर सीएमएस डॉ मनीन तिग्गा का घेराव किया. बाद में सीएचआर के यूनियन नेताओं ने सीएमओ डॉ मनीन तिग्गा को ज्ञापन सौंपा. नेताअों ने बताया कि बाहरी लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. इससे बाउंड्री तोड़ कर बाहर से आने -जाने वालों को रास्ता दिया गया है.
उसी रास्ता से गलत लोगों का आना -जाना होता है. ऐसे लोगों से कॉलोनीवासियों के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सीएमएस डॉ एम तिग्गा ने यूनियन प्रतिनिधियों व कर्मियों को आश्वास्त किया कि मामले को जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर एनसीओइए के सचिव सत्येंद्र पासवान, केडी यादव, दुखित राम, राजकुमार ठाकुर, सुशील कुमार सिंह, सुमन प्रसाद केशरी, घनश्याम महतो, भुनेश्वर तुरी, बिरजु राम, श्यामलाल, तेजु रविदास, जगतपाल प्रसाद, आरके सोमर, विजय हांसदा, अरजिंदर सिंह, उमेश महतो, विभूति, राजू, हेलेना मिंज, जितेंद्र कुमार, शंकर महतो, राजेश कुमार, नीतू केरकेट्टा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement