28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगाकर्मियों का तीन दिवसीय धरना शुरू

रामगढ़ : सात सूत्री मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल छह जून से प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में शुरू की गयी. धरना में प्रखंड के सभी मनरेगाकर्मियों ने हिस्सा लिया. मौके पर बताया गया कि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ के आह्वान पर 24 मई को राजभवन के समक्ष घेराव किया गया था. जिसमें […]

रामगढ़ : सात सूत्री मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल छह जून से प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में शुरू की गयी. धरना में प्रखंड के सभी मनरेगाकर्मियों ने हिस्सा लिया.

मौके पर बताया गया कि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ के आह्वान पर 24 मई को राजभवन के समक्ष घेराव किया गया था. जिसमें राज्यपाल के सलाहकार के साथ वार्ता हुई थी. कहा गया था कि 30 मई को मनरेगा परिषद की बैठक में मनरेगा कर्मचारी संघ की मांगों को रखा जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इससे नाराज संघ ने तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया. यह हड़ताल आठ जून तक सभी प्रखंडों में चलेगा. सरकार इस पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा.

सात सूत्री मांगें: जिन मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की है. उसमें सेवा अवधि 60 वर्ष तक नियमित करने, छठा वेतन आयोग के निर्णय के तहत मनरेगा कर्मियों को स्वीकृत समकक्ष पद के वेतनमान के 85 प्रतिशत का मानदेय भुगतान करने, सरकारी नियमित कर्मियों के समान मनरेगा कर्मियों को वेतन, भत्ता, अनुकंपा, बीमा, चिकित्सा आदि सुविधा देने, ग्रामीण विभाग की सभी नियुक्तियों में मनरेगा कर्मियों के लिये 50 प्रतिशत पद आरक्षित करते हुए वरीयता के आधार पर नियुक्ति करने, ससमय मानदेय का भुगतान व अकारण बर्खास्तगी, निलंबन आदि पर रोक लगाने, कनीय व सहायक अभियंता के समान मनरेगा कर्मियों को 80 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि करने, धनबाद के बर्खास्त रोजगार सेवकों को योगदान दिलाने का आदेश की मांग शामिल है.

धरना में शामिल मनरेगा कर्मी : मौके पर जिला सचिव लखन मुंडा, उपेंद्र महतो, सुशील कुमार, हेमंत कुमार, महेंद्र महतो, रामप्रवेश सिंह, संजय यादव, संजय प्रसाद, सारा नाग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें