21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोचरा नदी पर बना पुल जर्जर, दुर्घटना की आशंका

कुजू : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के पोचरा काली मंदिर स्थित नदी में बने पुल की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. पुल के नीचे का हिस्सा रॉड को छोड़ने लगा है और धीरे-धीरे खोखला हो रहा है. समय रहते पुल की मरम्मत नहीं हुई, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. करमा- रांची […]

कुजू : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के पोचरा काली मंदिर स्थित नदी में बने पुल की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. पुल के नीचे का हिस्सा रॉड को छोड़ने लगा है और धीरे-धीरे खोखला हो रहा है. समय रहते पुल की मरम्मत नहीं हुई, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. करमा- रांची रोड का यह मुख्य मार्ग है. इस पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों के अलावा हजारों लोगों का आना -जाना होता है. ग्रामीण बताते हैं कि जब यहां पुल नहीं बना था, तब लोगों को अपने आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

वाहनों की संख्या कम थी. लोग बैलगाड़ी से अपने वजन के सामान को लाया करते थे. 1980 में इस नदी पर पुल का निर्माण किया गया. इसकी हालत फिलहाल काफी दयनीय हो गयी है. बरसात के दिनों में नदी उफान पर रहती है. इसके कारण कभी-कभार तो इस छोटे से पुल के ऊपर से पानी पार होने लगता है. इससे घंटों आवागमन भी थम जाता है. इस संबंध में वार्ड पार्षद अर्जुन यादव, भोला यादव, सुरेश यादव, रतन यादव, जीतेंद्र यादव, दिनेश प्रसाद, रामचल मुंडा, विक्की रजवार, रवि यादव ने कहा कि पोचरा काली मंदिर स्थित जर्जर पुल किसी कारणवश टूट जाता है, तो करमा रांची रोड का संपर्क पूरी तरह टूट जायेगा. पुल टूट जाने पर रांची रोड, सेवटा, पोचरा, पैंकी, दिगवार, बरमसिया, पटेलनगर, करमा, रतवे, छोटकी डुंडी, कंडेर, जमुनियाटांड़ का संपर्क टूट जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें