गोला : गोला- मुरी मार्ग के पूरबडीह में शुक्रवार की देर रात कोयला लदा एक एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे मोहन रविदास के घर की चाहरदीवारी ध्वस्त हो गयी. साथ ही तीन पेड़ को भी नुकसान पहुंचा है. घटना में चालक घायल हो गया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में किया गया.
बताया जाता है कि एलपी ट्रक जेएच02पी- 0620 आम्रपाली से कोयला लोड कर मुरी को ओर जा रहा था. इस बीच ट्रक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूरबडीह के पास अनियंत्रित होकर सीधे चाहरदीवारी को तोड़ते हुए पलट गयी. इसमें लदा कोयला वहीं पर बिखर गया. जिससे तीन पेड़ को भी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से चालक विनोद साहु को बाहर निकला गया.
साथ ही 108 वाहन की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि ट्रक नाली में फंस गया. नहीं तो मोहन रविदास के मकान को भी तोड़ देता. ट्रक के नाली में फंसने से एक बड़ी घटना टल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.