बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शुद्धता के नाम पर ठगी करने का काम किया जा रहा था : गुप्ता
Advertisement
भारतीय मानक की पांच सदस्यीय टीम ने की हॉल मार्क सेंटर में छापामारी
बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शुद्धता के नाम पर ठगी करने का काम किया जा रहा था : गुप्ता रामगढ़ : भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को चट्टी बाजार गोला रोड निवासी एसआर हॉल मार्क सेंटर में छापामारी की. टीम का नेतृत्व टीम के एसडी वन अधिकारी एसके गुप्ता ने […]
रामगढ़ : भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को चट्टी बाजार गोला रोड निवासी एसआर हॉल मार्क सेंटर में छापामारी की. टीम का नेतृत्व टीम के एसडी वन अधिकारी एसके गुप्ता ने किया. टीम में आवेद हुसैन, राजेश प्रसाद, बलवीर कुमार व आनंद कुमार शामिल थे.
भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर को सूचना मिली थी कि रामगढ़ में बिना सरकारी लाइसेंस के एसआर हॉल मार्क सेंटर में सोने के आभूषण में हॉल मार्क लगाया जा रहा है. टीम ने एसआर हॉल मार्क के संचालक रतन होलमाने से जानकारी ली. टीम ने इस दौरान हॉल मार्क की पंचिंग मशीन को भी जब्त कर लिया.
टीम के एसके गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों से शुद्धता के नाम पर ठगी की जा रही है. आभूषणों के कैरेट को मनमाने ढंग से पंचिंग कर बेचा रहा है. इस काम को एसआर हॉल मार्क सेंटर द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में बीआइएस-2016 ब्यूरो इंडिया स्टैंडर्ड के तहत भारत मानक ब्यूरो रामगढ़ कोर्ट में शिकायत दर्ज करायेगा. इस तरह के मामले में कोर्ट के आदेश पर भारत मानक ब्यूरो कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement