भदानीनगर : एला एंगलाइज विद्यालय के नौ विद्यार्थियों का चयन जेएसपीएस व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले ओलिंपिक मिशन के तीसरे चरण के लिए हुआ है. चयन पर विद्यालय परिवार में हर्ष है.
प्राचार्य विजयंत कुमार ने बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन के लिए बच्चों का होटवार स्थित खेलगांव में ट्रायल सत्र होगा. प्राचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
चयनित छात्रों में निखिल कुमार महतो, हर्ष हेंब्रम, रोहित मांझी, प्रभात कुमार बेदिया, रोहित मुर्मू, पवन यादव, सचिन देव कुमार, रोशन बेसरा, आशीष कुमार शामिल हैं. सभी बच्चे खेल शिक्षक कंचन दास व राहुल सिंह के नेतृत्व में रांची रवाना हुए.