रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन, गौतम व बिहार फाउंड्री फैक्टरी प्रबंधन एवं उप-श्रमायुक्त के बीच 15 जुलाई को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में मजदूर के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. उक्त बातें पूर्व सांसद सह झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बुधवार को होटल ट्रीट रेसिडेंसी में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि वार्ता में मई-2014 से श्रम विभाग के नोटिफि केशन पर बिहार फाउंड्री व गौतम फेरो एलाइज के कामगारों की मजदूरी प्रतिदिन 10 रुपये बढ़ायी गयी है. प्रबंधन मजदूरों के इएसआइ, पीपीएफ व बोनस के अंशदान देने पर सहमत है. उन्होंने कहा कि कामगार 12 घंटे तक काम करते हैं. उनके वेतन में डेढ़ गुणा वृद्धि के प्रस्ताव पर प्रबंधन ने अगली बैठक में वार्ता करने का आश्वासन दिया है. तीन माह से काम पर बैठाये गये नारायण सिंह को काम पर वापस बुलाया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रमोशन के लिए कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. कमेटी में प्रबंधन के अलावा यूनियन के पदाधिकारी भी भी रहेंगे. प्रेस वार्ता में मंगलसिंह ओहदार, महेंद्र पाठक, नेमन यादव, मेवालाल प्रसाद, गोपाल महतो आदि मौजूद थे.