27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष व सचिव का विवाद गहराया

मामला गोला के खोखा फुटबॉल मैदान के शेड निर्माण में फर्जी हस्ताक्षर से राशि निकासी का गोला : गोला प्रखंड के खोखो में बन रहे शेड निर्माण में फर्जी हस्ताक्षर से पचास हजार रुपये अवैध निकासी का आरोप सचिव सत्येंद्र कुमार द्वारा लगाने के बाद अध्यक्ष सहदेव महतो ने गुरुवार को बीडीओ को आवेदन सौंपा. […]

मामला गोला के खोखा फुटबॉल मैदान के शेड निर्माण में फर्जी हस्ताक्षर से राशि निकासी का

गोला : गोला प्रखंड के खोखो में बन रहे शेड निर्माण में फर्जी हस्ताक्षर से पचास हजार रुपये अवैध निकासी का आरोप सचिव सत्येंद्र कुमार द्वारा लगाने के बाद अध्यक्ष सहदेव महतो ने गुरुवार को बीडीओ को आवेदन सौंपा. इसमें अध्यक्ष ने कहा है कि योजना में हम दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से चेक संख्या 423789 से एक लाख रुपये की निकासी हुई थी. इसमें सचिव ने अपने पास 80 हजार रुपये रख लिया था. काम के बाद जब हिसाब मांगा गया, तो पैसा देने से मना कर दिया.
काम अधूरा रहने के बाद जब मुखिया व विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी, तो सचिव ने समिति से त्याग पत्र दे दिया. इसके बाद मैंने किसी तरह कर्ज लेकर काम को पूरा किया. काम पूरा होने के बाद त्याग पत्र दे चुके सचिव ने हमसे शेष राशि में हिस्सा मांगा. जब मैंने उसे हिस्सा देने से मना कर दिया, तो बेबुनियाद आरोप लगाया गया.
मुखिया आनंद कुमार महतो ने बताया कि इसमें सचिव व अध्यक्ष के बीच विवाद के कारण आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि शेड का निर्माण 14 वें वित्त आयोग के तहत दो लाख 49 हजार छह सौ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
योजना में अध्यक्ष सहदेव महतो व सचिव सत्येंद्र कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से एक लाख 55 हजार रुपये की निकासी की गयी थी. सचिव सत्येंद्र कुमार का आरोप है कि चेक संख्या 422775 में अध्यक्ष ने फर्जी हस्ताक्षर कर 50 हजार रुपये अवैध तरीके से निकासी की है. इसमें मुखिया व पंचायत सेवक की भी मिलीभगत होने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें