मामला रिवर साइड इमली गाछ पंचायत का. आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम ने दिया था टीका. स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ करेगा जांच.
भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के रिवर साइड इमली गाछ पंचायत में टीकाकारण के अगले दिन शुक्रवार की सुबह पांच माह की बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पिता दिहाड़ी मजदूर अमित नायक मौत का कारण टीकाकरण को बता रहे हैं. इधर, बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. दरअसल गुरुवार को समीपी पंचायत चीफ हाउस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण शिविर लगा था. इसी शिविर में उक्त बच्ची को पेंटावायलेंट का टीका लगा था. एएनएम लीला कुमारी ने टीका लगाया था.
टीकाकरण के कुछ समय बाद से बच्ची बुखार आना शुरू हो गया. इसे टीका के बाद अक्सर आनेवाला सामान्य बुखार समझा गया. लेकिन अगली सुबह बच्ची की मौत हो गयी. पूरे मामले पर पतरातू प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वराज ने बताया कि इस मामले की जांच होगी. घटना की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ को भी दे दी गयी है. बताया कि टीकाकरण के मामले में डब्ल्यूएचओ की जांच जरूरी होती है.
जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पेंटावायलेंट टीका के एक वायल से 10 बच्चों को टीका लगता है. शिविर में उस वायल से टीकाकरण किये जाने वाले अन्य सभी सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इसलिए टीका में कोई दोष था, यह नहीं कहा जा सकता है. लेकिन चूंकि मौत टीकाकारण के अगले दिन हुई है, इसलिए मामले की पूरी जांच होगी.
क्या कहती है एएनएम : बच्ची को टीका लगाने वाली एएनएम लीला कुमारी ने मामले पर कहा कि टीकाकरण के समय बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी. किसी प्रकार का रिएक्शन होना होता, तो आधे घंटे के अंदर सामने आ जाता. उस परिस्थिति के लिए हमलोग तैयार रहते हैं. जिस वायल से टीका दिया गया, उससे अन्य बच्चों को भी टीका लगाया गया है. सभी स्वस्थ हैं.