रामगढ़ : इस वर्ष सदका-ए-फित्र की कीमत 52 रुपये तय की गयी है. गोलपार जामा मस्जिद गोलपार के इमाम मौलाना मो कलीमुद्दीन ने बयान जारी कर बताया है कि इस वर्ष सदका-ए-फित्र की कीमत के शक्ल में फी कस 52 रुपये के हिसाब से हा मलिक-ए-नेसाब अपने और अपनी नाबालिग औलाद की तरफ से गरीब, यतीम और दीनी मदारिस को अदा करें.
उन्होंने कहा कि दो किलो 45 ग्राम गेहूं का दाम रामगढ़ बाजार के हिसाब से उक्त राशि तय की गयी है. तय करने वालों में मुफ्ती इजहार अहमद, मौलाना अनवर हुसैन कादरी, मौलाना हबीब आलम रिजवी, मौलाना अख्तर हुसैन मिस्बाही, कारी मुश्ताक, मौलाना मुजीब, मौलाना मुफ्ती अब्दुल कुदूस, मौलाना अमीनुरद्दीन शामिल थे.