रामगढ़ : गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने केरेडारी, टंडवा, बड़कागांव और पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी फ्लाईंग स्काएड टीम और सर्विलांस टीमों के साथ समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथों की अद्यतन रिपोर्ट ली.
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकरियों को निर्देश दिया कि हर हाल में बूथों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें. अगर कहीं सड़क की समस्या है, तो उसकी मरम्मत की व्यवस्था करें. गर्मी को देखते हुए बूथों में शेड और पेयजल की व्यवस्था हो. जिन बूथों में चापानल नहीं है या गर्मी में सूख जाते है वहां टैंकरों के माध्यम से पानी की समुचित व्यवस्था की जाये.
उक्त बैठक में उपायुक्त ने एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी की तैयारियों, रूट चार्ट, माडल बूथ व क्लस्टरों की अद्यतन रिपोर्ट ली. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो व वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.