उरीमारी : सीसीएल क्षेत्र में कोयला व अन्य संपत्ति की चोरी होना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन अब लुटेरों के दल ने सीसीएल सिक्यूरिटी गार्ड के ऑफिस में ही धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लुटेरे यहां से हजारों की संपत्ति लूट कर चलते बने. लुटेरों ने पिछले गुरुवार की रात बरका-सयाल उरीमारी परियोजना के बेस वर्कशॉप स्थित कार्यालय पर धावा बोला.
लुटेरों का दल बेस वर्कशॉप की चहारदीवारी में सेंधमारी कर अंदर घुसा. इसके बाद सुरक्षा विभाग के कार्यालय पर धावा बोल दिया. ड्यूटी पर तैनात हवलदार सिराजुद्दीन व होमगार्ड काशी मेहता को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. लुटेरे कार्यालय से एलसीडी टीवी व सीसीटीवी डीवीआर मशीन ले उड़े. लुटेरों और कुछ ले जाते, इससे पहले उन्हें सुरक्षा कर्मियों के गश्ती दल के आने की भनक मिल गयी. जिसके बाद लुटेरों वहां से भाग निकले. लूट की इस घटना के बाद सीसीएल सुरक्षा विभाग ने इस कांड को लगभग एक सप्ताह तक दबाये रखा. बेस वर्कशॉप की चहारदीवारी में की गयी सेंधमारी को भी आनन-फानन में बंद कर दिया.
अब मामले पर सीसीएल सुरक्षा विभाग के प्रभारी श्यामसुंदर प्रसाद ने उरीमारी थाने को आवेदन दिया है. इधर, लूट की इस घटना पर परियोजना प्रबंधन ने सख्ती बरतते हुए ड्यूटी पर लापरवाही के आरोप में हवलदार सिराजुद्दीन को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं.