पतरातू : पतरातू डीजल शेड में कार्यशाला का आयोजन कर अग्निशमन यंत्र से अाग पर काबू पाने के बारे में बताया गया. विशेषज्ञों ने शेड में आग लगा कर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू किया. कार्यशाला में नासा फायर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के प्रतीक त्रिवेदी ने शेड में लाये गये अग्निशमन यंत्र से डेमो कर आग पर काबू करने के बारे में बताया.
मौके पर सीनियर डीएमइ पंकज कुमार, डीएमइ महावीर सिंह, एएमइ अनुराग, एएमएम मनु रतन, बीपी सिंह, आरएन तिवारी, राम कुमार, राकेश गुप्ता, मंटू यादव, एयाज अंसारी, सुनील कुमार सिंह, मो वसीम, एसके श्रीवास्तव, आरएल पासवान, महेश सिंह, भीके सिंह, आरएन कुमार, आरएनपी साहू, सरोज कुमार, सीडी शर्मा, आरआर सिंह, राकेश सिंह, अविनाशउपस्थित थे.