मांडू सीओ को भूमि सत्यापन में शिथिलता बरतने पर लगी फटकार
Advertisement
ईंट भट्ठों व क्रशरों पर कार्रवाई कर जल्द रिपोर्ट दे टास्क फोर्स
मांडू सीओ को भूमि सत्यापन में शिथिलता बरतने पर लगी फटकार रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सीसीएल, जिंदल व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. राजस्व विभाग की बैठक में उपायुक्त ने सभी राजस्व संग्रह करनेवाले पदाधिकारियों को निर्देश दिया […]
रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सीसीएल, जिंदल व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. राजस्व विभाग की बैठक में उपायुक्त ने सभी राजस्व संग्रह करनेवाले पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह वित्त वर्ष समाप्ति के पूर्व करें. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी अंचलाधिकारी 20 फरवरी तक किसानों की सूची तैयार कर जिला को भेजें.
सीसीएल कुजू क्षेत्र के कोल माइंस विस्तारीकरण को लेकर भूमि सत्यापन के मामले में शिथिलता बरतने पर उपायुक्त ने मांडू सीओ को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार भूमि सत्यापन जल्द से जल्द कर इसकी जानकारी जिला कार्यालय को दें.
साथ ही ओएनजीसी, गेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा उपायुक्त ने की़ रेलवे व सीसीएल के साइडिंग के डंपिंग यार्ड में प्रदूषण माणकों का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ने की शिकायत मिल रही है. इस पर उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी व एसडीओ को निर्देश दिया कि माणक का अनुपालन नहीं करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाये. इसके अलावा बैठक से गायब रहनेवाले माप तौल पदाधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
उन्होंने गठित टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले भर में चल रहे ईंट भट्ठों की जांच करें तथा अगर कोई भट्ठा अवैध चल रहा है तो उस पर कार्रवाई करें. साथ ही कोयले व पत्थर के अवैध खनन पर भी रोक लगाने का निर्देश जिला टास्क फोर्स को दिया गया. इसके साथ ही सीओ व एसडीओ को भी ईंट भट्ठों की जांच करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement