भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक बुधवार को रिवर साइड स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुई. बैठक में 84 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें नयीसराय अस्पताल समेत सीसीएल के अन्य अस्पतालों में सुविधाओं को चाक-चौबंद करने, लंबी अनुपस्थिति वाले कर्मियों के मामले की पूरी जांच करने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत हुई.
बताया गया कि सीसीएल में कार्यरत मजदूरों के लिए सीसीएल ने अस्पताल की सुविधा दी है. इन अस्पतालों में मजदूरों को इलाज की समुचित सुविधा मिले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. नयीसराय अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है. इसे और बेहतर करने पर समिति पहल करेगी. समिति ने बताया कि जेसीएससी द्वारा कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी एरिया में स्थापित अस्पतालों व अन्य समस्याओं का जायजा लिया लेगी. इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं बहाल की जायेगी.
सीसीएल के हर एरिया में बैठक कर 84 बिंदुओं को लागू करने का प्रयास हो रहा है. बैठक में पूर्व सांसद सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, जेसीएससी सदस्य लखनलाल महतो, हरिशंकर सिंह, आरवी रघुनंदन, ललन प्रसाद सिंह, आरपी सिंह, एसके चौधरी, विंध्याचल बेदिया, सुखदेव प्रसाद, अर्जुन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, संजय वर्मा, संजय कुमार मिश्रा, अशोक गुप्ता, रामनरेश सिंह, एन जाफरी, विनोद साव, कार्तिक मांझी, दिलीप कुमार सिंह, सुशील कुमार, रतन कुमार, संजय सिंह, बीके सिंह, कंपनी की ओर से मुख्यालय जीएम पीएंडआइ उमेश सिंह, सेफ्टी जीएम एके मल्लिक, बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, एएमओ डॉ एचके सिंह, नासिर तौहिद, एसएम चंदा, एसपी सहाय, रवि कुमार सिंह, राजीव कुमार, पीओ जीसी साहा, बीबी मिश्रा, पी नायक, एम तिग्गा, पीके सिन्हा, योगिता, मनीष कुजूर, राजीव रंजन श्रीवास्तव, रेशमी खलखो, नीता होरो, सुप्रिया भारती उपस्थित थे.