दुलमी : क्लासिक इंजीकोम के होन्हें स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादी हमले के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े कदम उठाये गये है. डीआईजी पंकज कंबोज ने घटना के दिन दौरा कर दुलमी प्रखंड कार्यालय में पुलिस पीकेट के लिए भवन का निरीक्षण कर यहां शीघ्र पीकेट खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी को सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिया है.
उन्होंने कहा है कि यहां पुलिस पिकेट खुलने से पूरा क्षेत्र सुरक्षित रहेगा. उधर घटना के सोमवार को क्लासिक इंजीकोम के साइट पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. उग्रवादियों द्वारा जलाये गये वाहनों व मशीनों को घेराबंदी कर दी गयी है. पुलिस बल को भी यहां तैनात किया गया है. हालांकि इस घटना के बाद फिलहाल सड़क निर्माण कार्य बंद है. अब भी कामगारों व आस – पास के लोगों में दहशत है.
उधर पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई जगह छापामारी अभियान चला रही है. गौरतलब हो कि शनिवार रात्रि लगभग 12 बजे कड़ी संख्या में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने यहां लगभग दस मशीनों व वाहनों में आग लगा दी थी. जिससे कंपनी को लगभग पांच करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है.