30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइसेंस जांच के बाद ही अनाज का होगा आवंटन

रामगढ़ : जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए शुल्क 31 जनवरी 2013 तक जमा किया गया है कि नहीं, इसकी जांच के बाद ही पीडीएस दुकानदारों को अनाज का आवंटन किया जायेगा. जांच के क्रम में 31 जनवरी 2013 तक शुल्क जमा नहीं करने वाले दुकानदारों को अनाज का […]

रामगढ़ : जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए शुल्क 31 जनवरी 2013 तक जमा किया गया है कि नहीं, इसकी जांच के बाद ही पीडीएस दुकानदारों को अनाज का आवंटन किया जायेगा.

जांच के क्रम में 31 जनवरी 2013 तक शुल्क जमा नहीं करने वाले दुकानदारों को अनाज का आवंटन नहीं दिया जायेगा. विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. उक्त बातें जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को कही.

एसडीओ ने रद्द दुकानों को अन्य दुकानों से जोड़ा : एसडीओ दीपक कुमार ने बिना लाइसेंस नवीनीकरण कराये अनाज उठाने वाले दुकानों को लाइसेंस रद्द कर दिया था. एसडीओ श्री कुमार ने उन दुकानों के अनाज के आवंटन को नजदीक के अन्य जनवितरण प्रणाली की दुकानों से जोड़ दिया गया है.

पतरातू प्रखंड के जवाहर नगर पंचायत के कृति महिला मंडल के लाभुकों को जवाहर नगर के ही धीरज कुमार, लपंगा पंचायत के लक्ष्मी महिला मंडल को रामेश्वर करमाली, लबगा पंचायत की रसदा ग्राम महिला समिति को विमला देवी, कुरसे पंचायत के सरस्वती महिला मंडल को सहेली महिला विकास संघ, बरकाकाना पंचायत के अंबा स्वयं सहायता समूह को मंत्री पैक्स, तेलियातु पंचायत के सरना महिला मंडल को जागृति महिला मंडल, तेलियातु पंचायत के ही पूजा महिला मंडल को प्रगति महिला मंडल, मांडू प्रखंड के केदला पंचायत की ललिता देवी की दुकान को मदन प्रसाद के दुकान से व रतवे पंचायत की चंपा महिला समिति को नसीफ आलम की पीडीएस दुकान से जोड़ा गया है.

रद्द किये गये दुकानों के लाभुक अब जोड़े गये पीडीएस दुकानों से अनाज प्राप्त करेंगे.
रद्द पीडीएस दुकान को भी जोड़ा गया : पतरातू प्रखंड में कालाबाजारी के मामले में संजय कुमार रवानी के लाइसेंस रद्द पीडीएस दुकान को बैद्यनाथ पांडेय की दुकान से जोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें