Advertisement
आजसू की लोकप्रियता बरकरार : चंद्र प्रकाश चौधरी
रामगढ़ : राज्य के जल संसाधन पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी पर आस्था जताते हुए रविवार को गोला प्रखंड के सोसोकलां, भुभुई, महलीडीह एवं जांगी के रहने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग कांग्रेस को छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हो गये. आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित मिलन समारोह […]
रामगढ़ : राज्य के जल संसाधन पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी पर आस्था जताते हुए रविवार को गोला प्रखंड के सोसोकलां, भुभुई, महलीडीह एवं जांगी के रहने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग कांग्रेस को छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हो गये. आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित मिलन समारोह में आजसू पार्टी में आये लोगों को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सदस्यता दिलायी.
उन्होंने आजसू पार्टी में आये लोगों से पार्टी को घर- घर में मजबूत करने की अपील की. कहा कि जिस उत्साह, उमंग एवं उम्मीद के साथ लोग विभिन्न दलों को छोड़ कर आजसू पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे यह पता चलता है कि आम जनों के बीच आजसू पार्टी की लोकप्रियता बनी हुई है.
कृष्णा करमाली के नेतृत्व में आये लोगों ने आजसू पार्टी में शामिल होकर चंद्रप्रकाश चौधरी व आजसू पार्टी का जयकारा लगाया. आजसू पार्टी के ब्रजेश साहू उर्फ धीरेन, आजसू पार्टी के जिला सचिव सह ओबीसी नगर प्रभारी पंकज वर्णवाल, अमरदीप राम, उत्तम पासवान, जयदेव नायक एवं आकाश यादव की उपस्थिति में परमेश्वर बेदिया, तारालाल बेदिया, शिबू बेदिया, प्रदीप बेदिया, संजय ठाकुर, अनुज करमाली, अनूप बेदिया, कृष्णा साव, जोगेंद्र बेदिया, राजकुमार महतो, पवन महतो, अनिल महतो, शंकर महतो, राजकुमार महतो, नीलकमल महतो, कैलाश महतो, शिशुपाल मुंडा, प्रदीप महतो, चंदन मुंडा, विकास महतो, अजय प्रजापति, अशोक महतो, सुबोध प्रजापति, संदीप प्रजापति, नागेश्वर महतो, सचिन महतो, कुंदन महतो, मंजीत महतो, अंगद महतो, राजाराम महतो, रंजन महतो, विकास महतो आजसू पार्टी में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement