Advertisement
गोला : सीओ व सीआइ को बंधक बना कर पीटा
गोला के हेसापोड़ा रजरप्पा गांव की घटना गोला : गोला के हेसापोड़ा रजरप्पा में मंगलवार को हेलीपैड निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का सत्यापन करने गये सीओ, सीआइ व अन्य कर्मियों को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने सीओ रितेश कुमार जायसवाल व अमीन बासुदेव प्रसाद की पिटाई कर दी. दोनों […]
गोला के हेसापोड़ा रजरप्पा गांव की घटना
गोला : गोला के हेसापोड़ा रजरप्पा में मंगलवार को हेलीपैड निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का सत्यापन करने गये सीओ, सीआइ व अन्य कर्मियों को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने सीओ रितेश कुमार जायसवाल व अमीन बासुदेव प्रसाद की पिटाई कर दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (गोला) में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, हेसापोड़ा रजरप्पा में हेलीपैड निर्माण के लिए 2.83 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है.
इसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को आइटेक कंपनी के अधिकारी पहुंचे थे. भूमि सत्यापन के लिए गोला सीओ को बुलाया गया था. सीओ अपने साथ सीआइ मदन महली, अमीन बासुदेव प्रसाद, राजस्व कर्मचारी जगेश्वर, चौकीदार शकील को लेकर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement