रामगढ़ :गोला रोड स्थित कुशवाहा धर्मशाला के सभागार में मंगलवार को झारखंड विकास मोरचा रामगढ़ जिला के पदाधिकारी, प्रखंड के पदाधिकारी, मंच मोर्चा के पदाधिकारी व केंद्रीय सदस्यों के द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव अजय सिंह व बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो उपस्थित थे.
बैठक की अध्यक्षता झाविमो जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया व संचालन पार्टी के महासचिव विजय जायसवाल ने किया. बैठक में राजेश कुमार गप्ता, सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, राजेंद्र महतो, दुर्गा चरण प्रसाद, दर्शन गुझू, अजीत गुप्ता, मनोहर महतो, चंद्रशेखर केसरी, वसुध तिवारी, मो अनवर हुसैन, मो इरफान, नंदू महतो, गोपाल प्रसाद, बिनू कुमार मेहता, सर्वेश सिंह, संजय सिंह, मो अनवर आलम, राजेश गंझू, रामविलास प्रसाद, दिलीप कुमार शर्मा, पंकज महतो, प्रमेश्वर महतो, रोहन लाल महतो, हेमंत कुमार, दाहो महतो, जीवन महतो, संतोष कुमार, बाल गोविंद किस्कू, राजेंद्र दास, नंदु महतो, कैलाश मुंडा समेत झाविमो के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.