आजसू करायेगी गोला गोलीकांड में मृतक के बच्चों की पढ़ाई पूरी
Advertisement
विचार व कार्य ही आजसू की पहचान : मंत्री
आजसू करायेगी गोला गोलीकांड में मृतक के बच्चों की पढ़ाई पूरी 2019 के चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताने का लिया संकल्प दुलमी : विचार व कार्य के प्रति सर्मपण ही आजसू पार्टी की पहचान है. विकास की सोच को धरातल पर उतारने के कारण ही आजसू पार्टी की पहचान अन्य दलों से अलग है. […]
2019 के चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताने का लिया संकल्प
दुलमी : विचार व कार्य के प्रति सर्मपण ही आजसू पार्टी की पहचान है. विकास की सोच को धरातल पर उतारने के कारण ही आजसू पार्टी की पहचान अन्य दलों से अलग है. उक्त बातें मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुलमी प्रखंड के सीरु स्थित आजसू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी से जुड़ने वाले लोगों को उचित मान -सम्मान दिया जायेगा. पार्टी युवा वर्ग के साथ विधानसभा के समग्र विकास के अपने एजेंडे पर काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि लोगों की सभी समस्याअों के समाधान के लिए आजसू का दरवाजा खुला हुआ है. जिस तरह दुलमी को पूरे राज्य में खुले में शौच से मुक्त पहला प्रखंड होने का गौरव प्राप्त हुआ है, उसी तरह पूरे राज्य में पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर जलापूर्ति करने में भी यह पहला प्रखंड होगा.
उन्होंने कहा कि गोला गोलीकांड में मृतक रामलखन महतो के बच्चों की पढ़ाई आजसू पार्टी पूरी करायेगी. विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से ही दुलमी व चितरपुर प्रखंड बना है. लोगों की सुविधा के लिए सिकनी मोड़ मारंगमरचा से ललकीघाटी तक टू लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. श्री महतो ने पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं से आजसू की नीतियों को घर-घर पहुंचाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन उप प्रमुख रीझू महतो ने किया. मौके पर आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, मुखिया हरिवंश महतो, रमेश बेदिया, इंतेखाब आलम, चंद्रशेखर महतो, राजकिशोर महतो, बलराम महतो, चितरंजन महतो, रमन पटेल, आकाश कुमार, विजय कुमार, किलश महतो, बालकृष्ण ओहदार, प्रकाश रंजन, संतोष महतो, राजीव कुमार मेहता मौजूद थे.
इन लोगों ने झाविमो छोड़ कर आजसू का थामा दामन
मिलन समारोह में झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो व पंकज कुमार महतो के नेतृत्व में कुणाल सिंह, कामेश्वर ठाकुर, गणेश साव, राजेश महतो, मनोराम महतो, नकुल ठाकुर, दीपक ठाकुर, संतोष महतो, रितेश कुमार, दीपक महतो, धर्मनाथ महतो, विनय कुमार, धनेश्वर महतो, सुनील नायक, सुभाष महतो, प्रियदत सिंह, शंकर महतो, नरेश महतो, मनोज महतो, शशिकांत पांडेय, मिठू महतो, बालेश्वर भगत, कुंवर महतो, बृजमोहन महतो, सज्जाद अंसारी, संजय महतो सहित 50 लोगों ने आजसू का दामन थामा. मंत्री ने माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement