रामगढ़ : पांच जुलाई का झारखंड बंद व्यापक होगा. चार जुलाई की रात 12 बजे से पांच जुलाई की रात 12 बजे तक झारखंड पूरी तरह से भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल 2017 के खिलाफ बंद रहेगा. इस बंद में रामगढ़ जिला भी पूरी तरह से बंद रहेगा.
Advertisement
पांच को 24 घंटे का होगा झारखंड बंद
रामगढ़ : पांच जुलाई का झारखंड बंद व्यापक होगा. चार जुलाई की रात 12 बजे से पांच जुलाई की रात 12 बजे तक झारखंड पूरी तरह से भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल 2017 के खिलाफ बंद रहेगा. इस बंद में रामगढ़ जिला भी पूरी तरह से बंद रहेगा. उक्त बातें विपक्ष समन्वय समिति के नेताओं ने […]
उक्त बातें विपक्ष समन्वय समिति के नेताओं ने सोमवार को होटल ट्रीट के सभागार में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर दिया. नेताओं ने बताया के तीन व चार जुलाई को प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों से बंद को सफल बनाने तथा बंद का समर्थन करने की अपील की जायेगी. चार जुलाई की शाम में बंद के समर्थन में विपक्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. मशाल जुलूस रामगढ़ के गांधी चौक से प्रांरभ होकर शहर का भ्रमण करते हुये सुभाष चौक पहुंच कर समाप्त होगा. बंद समर्थक नेताओं ने बताया कि बंद के दौरान सड़क जाम करने के लिए जिला के अलग-अलग प्रखंडों के अलग-अलग स्थान को चिह्नित किया गया है.
बंद के दिन रामगढ़ के सुभाष चौक, कुजू के नया मोड़, चितरपुर, गोला, मांडू में सड़क जाम किया जायेगा. बंद विपक्ष समन्वय समिति के विभिन्न दलों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रखंडों में बंद के समर्थन में उतरेंगे. वहीं जिला के सुभाष चौक पर जिला स्तरीय व रामगढ़ के विभिन्न पार्टियों के केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे.
नेताओं ने बताया कि आवश्यक सेवाओं दूध, अखबार वाहन, आर्मी वाहन, एंबुलेंस, शादी-विवाह के वाहन, मेडिकल सेवा, दवा दुकान आदि को बंद से मुक्त रखा गया है.
पत्रकार सम्मेलन में मौजूद नेता : पत्रकार सम्मेलन में झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, भुवनेश्वर महतो भुन्नु, महेश ठाकुर, मो आलम, खुर्शीद आलम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, शांतनु मिश्रा, अरुण कुमार महतो, भाकपा के महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, नेमन यादव, भाकपा माले के भुवनेश्वर बेदिया, देवकी नंदन बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, झाविमो जिलाध्यक्ष राजीव जायसवाल, वसुध तिवारी, जसप्रीत सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अमरेश गणक, अरुण कुमार राय, बद्री विश्वकर्मा, मासस के शफीक अंसारी समेत कई नेता मौजूद थे.
स्कूल प्रबंधन से स्कूलों को बंद रखने की अपील
पत्रकार सम्मेलन में बंद समर्थकों ने सरकारी व निजी स्कूलों के प्रबंधन समिति से बंद के दौरान स्कूलों को बंद रख कर बंद में सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा बंद के दौरान स्कूल के वाहनों को नहीं छोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement