21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

पहले दिन बालक वर्ग में रामगढ़ व बालिका वर्ग में रांची व बोकारो का दबदबा 20 जिलों से 250 खिलाड़ी हुए शामिल रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी स्टेडियम में दो दिवसीय 14वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर से विभिन्न जिलों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. […]

पहले दिन बालक वर्ग में रामगढ़ व बालिका वर्ग में रांची व बोकारो का दबदबा

20 जिलों से 250 खिलाड़ी हुए शामिल
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी स्टेडियम में दो दिवसीय 14वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर से विभिन्न जिलों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक आलोक कुमार थे. अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों की आत्मा है. खेल प्रतिभा में लगन व साधना होगी,
तो खिलाड़ी नये आयाम स्थापित कर सकते हैं. जिस तरह झारखंड खनिज संपदा के लिए जाना जा रहा है, उसी तरह आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के लिए जाना जायेगा. विशिष्ट अतिथि श्री कुमार ने कहा कि खिलाड़ी नियमित अभ्यास से ही कामयाब हो पायेंगे. खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है. इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर किया गया. मौके पर डीएवी के प्राचार्य एचके झा, पार्षद नरेश महतो, मुखिया राजकुमारी देवी, तिवारी महतो, पीएन मिश्रा, राजेंद्र नाथ चौधरी, अरुण चौधरी, प्रदीप पटवा, रमेश विश्वकर्मा, अख्तर आजाद, लुकेश्वर चौधरी के अलावे आयोजन समिति के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव मो कमरुद्दीन, सह सचिव गौरीशंकर दांगी, जय विजय, रामनंदन प्रसाद, संजीव कुमार, मानिक बख्शी, शैलेश शर्मा, पूरण महतो, शिवलाल महतो, श्याम कुमार, रवि कुमार, कंचन दास मौजूद थे.
इन जिलों से पहुंचे हैं खिलाड़ी : दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रामगढ़, बोकारो, गढ़वा, पलामू, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, रांची, हजारीबाग, साहेबगंज, गोड्डा, धनबाद, गुमला, चतरा, खूंटी, देवघर, कोडरमा सहित कई जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए.
एक नजर में खेल का परिणाम : प्रतियोगिता के पहले दिन कई इवेंट्स खेले गये. इसमें बालक वर्ग में रामगढ़ जिला व बालिका वर्ग में बोकारो व रांची के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में प्रथम सोलेन हेंब्रम, द्वितीय पवन कुमार सिंह, तृतीय सुशील कुमार, शॉटपूट में प्रथम गगनदीप सिंह, द्वितीय शुभम कुमार ठाकुर, तृतीय भागवत सिंह, ऊंची कूद में प्रथम अब्दुल नाजीद, द्वितीय विकास किस्कू, तृतीय मनीष कुमार गुप्ता, जेवलीन थ्रो में प्रथम हरमनप्रीत सिंह, द्वितीय पप्पू, तृतीय बलविंदर सिंह, 400 मीटर दौड़ में प्रथम अतेंद्र पाल सिंह, द्वितीय गुलशन नंदी, तृतीय हरप्रीत सिंह, बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में प्रथम शहनाज प्रवीण, द्वितीय सुभलता कुमारी, तृतीय प्रतिमा कुमारी, शॉटपूट में प्रथम पी कुमारी, द्वितीय प्रियंका कुमारी, तृतीय पूजा, ऊंची कूद में प्रथम बी बेहरा, द्वितीय निशा कुमारी, तृतीय बसंती, 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंकिता रॉय, द्वितीय शबीना केरकेट्टा, तृतीय इस्फर उरांव रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें