रामगढ़ : रामगढ़ के चर्चित राजा बंगला स्थित एक मकान को प्रशासन ने शुक्रवार को खाली करा कर एक पक्ष को सौंप दिया. उक्त मकान को खाली कराने के लिए सैरून निशा ने शारदा देवी के खिलाफ अनुमंडल न्यायालय इविक्शन शूट दायर किया था. इस पर सुनवाई करते हुए एसडीओ ने सैरून निशा के पक्ष में फैसला सुनाया था. पूर्व में मकान को खाली कराने के लिए अधिकारी नियुक्त करते हुए तीन जून की तिथि तय की थी. पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण शुक्रवार को मकान खाली कराया गया.
मकान खाली कराने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव को बतौर दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ राजा बंगला क्षेत्र में मौजूद थे. मकान खाली कराने के दाैरान दोनों पक्षों में कुछ विवाद भी हुआ. एसडीओ द्वारा दिये गये आदेश में एक कमरा व एक किचन खाली कराने की बात लिखी गयी थी. प्रशासन पूरा मकान खाली कराने लगा, तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी. दूसरे पक्ष का आरोप था कि प्रशासन एक पक्ष के प्रभाव में एकतरफा कार्रवाई कर रहा है.
इस क्रम में अमित व ग्यासुद्दीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. विवाद को देखते हुए एसडीओ अनंत कुमार ने राजा बंगला पहुंच कर घटना की जानकारी ली. राजा बंगला के उक्त मकान को पूरी तरह से खाली करा कर सैरून निशा को सौंप दिया गया.