27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामगारों ने आउट सोर्सिंग कंपनी एएमआर का काम रोका

रामगढ़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में काम कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी एएमआर के काम को कामगारों ने सोमवार को बंद करा दिया़ अपनी मांग को लेकर कामगारों ने कंपनी के मुख्य गेट के पास प्रदर्शन किया़ इसके बाद नारेबाजी करते हुए खदान पहुंच वहां चल रहे काम को बंद कर दिया़ मांग […]

रामगढ़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में काम कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी एएमआर के काम को कामगारों ने सोमवार को बंद करा दिया़ अपनी मांग को लेकर कामगारों ने कंपनी के मुख्य गेट के पास प्रदर्शन किया़ इसके बाद नारेबाजी करते हुए खदान पहुंच वहां चल रहे काम को बंद कर दिया़ मांग को लेकर कंपनी के कैंपस के समीप कामगार बैठ गये़ यह आंदोलन यूसीडब्ल्यू के बैनर तले किया जा रहा है़ कामगारों ने कहा कि कंपनी के प्रबंधन के साथ हुए पूर्व के विवाद मामले में कंपनी प्रबंधन ने साजिश के तहत 34 कामगारों पर मामला दर्ज करा दिया था़ इसके बाद कंपनी का काम बंद कर दिया गया था़

तय हुआ था कि चार जून को वार्ता कर मामला का हल किया जायेगा़ इसके बाद कंपनी का काम चालू होगा़ लेकिन वार्ता से पहले ही कंपनी ने काम चालू करा दिया़ कामगारों ने कहा कि कंपनी 34 मजदूरों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस ले और उन्हें काम पर रखे इसके बाद कंपनी पूर्व की तरह परियोजना में काम करे़ इससे मजदूरों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है़ अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो कंपनी का काम नहीं चलने दिया जायेगा़ आंदोलन में यूसीडब्ल्यू के क्षेत्रिय सचिव बालेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, नरेश कुमार सिन्हा, रवि रजवार, सुरेंद्र महतो, रूपचंद महतो, वीरेंद्र कुमार, डोमन महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल थे़

प्रबंधन ने बगैर वार्ता के काम चालू कराया : राजेंद्र
इस संबंध में आंदोलन में शामिल यूसीडब्ल्यू के झारखंड परियोजना के शाखा सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यूनियन के नेता, कामगार, आउट सोर्सिंग कंपनी व सीसीएल प्रबंधन के साथ सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम कार्यालय में चार जून को शाम चार बजे से वार्ता होना था़ वार्ता में कामगारों की समस्या पर चर्चा होने वाली थी और मामला को रफा-दफा करना था़ लेकिन प्रबंधन ने बगैर वार्ता के काम चालू करा दिया़ इसके विरोध में कामगारों ने काम बंद कर दिया है़ जब तक वार्ता में मामले का हल नहीं हो जाता काम चालू नहीं करने दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें