रामगढ़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में काम कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी एएमआर के काम को कामगारों ने सोमवार को बंद करा दिया़ अपनी मांग को लेकर कामगारों ने कंपनी के मुख्य गेट के पास प्रदर्शन किया़ इसके बाद नारेबाजी करते हुए खदान पहुंच वहां चल रहे काम को बंद कर दिया़ मांग को लेकर कंपनी के कैंपस के समीप कामगार बैठ गये़ यह आंदोलन यूसीडब्ल्यू के बैनर तले किया जा रहा है़ कामगारों ने कहा कि कंपनी के प्रबंधन के साथ हुए पूर्व के विवाद मामले में कंपनी प्रबंधन ने साजिश के तहत 34 कामगारों पर मामला दर्ज करा दिया था़ इसके बाद कंपनी का काम बंद कर दिया गया था़
तय हुआ था कि चार जून को वार्ता कर मामला का हल किया जायेगा़ इसके बाद कंपनी का काम चालू होगा़ लेकिन वार्ता से पहले ही कंपनी ने काम चालू करा दिया़ कामगारों ने कहा कि कंपनी 34 मजदूरों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस ले और उन्हें काम पर रखे इसके बाद कंपनी पूर्व की तरह परियोजना में काम करे़ इससे मजदूरों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है़ अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो कंपनी का काम नहीं चलने दिया जायेगा़ आंदोलन में यूसीडब्ल्यू के क्षेत्रिय सचिव बालेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, नरेश कुमार सिन्हा, रवि रजवार, सुरेंद्र महतो, रूपचंद महतो, वीरेंद्र कुमार, डोमन महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल थे़