21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला : एक साथ मौसा, भतीजे की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत

गोला : गोला थाना क्षेत्र के डभातू गांव में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी. मृतकों में नगड़ी का तुलेश्वर रजवार एवं दूसरा हेसापोड़ा कोरांबे का आकाश रजवार शामिल है. बताया जाता है कि डभातू गांव के शिवा रजवार के यहां इसका दामाद तुलेश्वर रजवार अपने साढ़ू का बेटा आकाश […]

गोला : गोला थाना क्षेत्र के डभातू गांव में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी. मृतकों में नगड़ी का तुलेश्वर रजवार एवं दूसरा हेसापोड़ा कोरांबे का आकाश रजवार शामिल है. बताया जाता है कि डभातू गांव के शिवा रजवार के यहां इसका दामाद तुलेश्वर रजवार अपने साढ़ू का बेटा आकाश रजवार के साथ आया था. जहां दोनों बुधबाजार कोरांबे गये हुए थे. दोनों देर रात्रि लौटे और खाना खाकर घर में सो गये. सोमवार अहले सुबह लगभग चार बजे आकाश रजवार को पेट में दर्द शुरु हुआ और उसे उल्टी होने लगी. देखते ही देखते उसका शरीर शिथिल होने लगा. साथ ही पूरा शरीर पीला पड़ने लगा. परिजनों ने इसे अविलंब गोला के एक अस्पताल ले गये.बाद में इसे रांची रेफर कर दिया गया. लेकिन रांची पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी.

आकाश के शव को लेकर लोग जैसे ही डभातू पहुंचे. तबतक तुलेश्वर रजवार को भी उल्टियां शुरु हो गयी. इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया. जहां इसे भी रांची रेफर किया गया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही तुलेश्वर ने भी दम तोड़ दिया. मृतक दोनों आपस में मौसा और भतीजे थे. दोनों के साथ मृत्यु होने से गांव में कई तरह की चर्चा की जा रही थी. चर्चा यह भी है कि दोनों बाजार में शराब व मांस का सेवन किये होंगे. जिससे फूड पॉइजनिंग हो गयी. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि दोनों की मृत्यु विषैला जीव के काटने से हुई. हालांकि घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी और दोनों के शव को उनके गांव पहुंचा दिया गया. जिससे दोनों की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण इसका खुलासा नहीं हो पायेगा. इस संबंध में थाना प्रभारी अब्राहम हेम्ब्रम से पूछने पर उन्होंने घटना की जानकारी होने से इंकार किया.
मामा के होटल में काम करता था आकाश
आकाश रजवार के पिता की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. तब से वह डभातू में रहकर मामा सुनील रजवार के होटल में काम करने के साथ – साथ पढ़ाई भी करता था. वहीं तुलेश्वर रजवार ससुराल आया हुआ था. बताया जाता है कि तुलेश्वर रजवार के दो बेटे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें