19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौरा. रजरप्पा को विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य व जिला के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा

रामगढ़ : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को रामगढ़ परिसदन में मां छिन्नमस्तिके धाम, रजरप्पा को विकासित करने के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने राज्य के वरीय पदाधिकारियों से कहा कि वे लोग देश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में मां छिन्नमस्तिके धाम रजरप्पा को विकसित करने […]

रामगढ़ : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को रामगढ़ परिसदन में मां छिन्नमस्तिके धाम, रजरप्पा को विकासित करने के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने राज्य के वरीय पदाधिकारियों से कहा कि वे लोग देश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में मां छिन्नमस्तिके धाम रजरप्पा को विकसित करने में कोई कमी नहीं रहने दें. रांची से रजरप्पा की दूरी भी कम है. वे लोग परिवार के साथ छुट्टी के दिनों में यहां आकर पर्यटन के विकास काम को देखें. उन्होंने कहा कि तिरूपति के जैसा यहां राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार यहां पर्यटन की मूलभूत सुविधाएं विकसित की जायेगी.

इस साल के अंत तक प्रथम चरण का काम पूरा करना है. इसके बाद दूसरे फेज का काम शुरू होगा. श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना की प्रणाली निर्धारित की जायेगी. प्रसाद ग्रहण एवं भोजन के लिए अलग से लंगर की सुचारू व्यवस्था करानी होगी. लंगर में सुबह-शाम भोजन एवं नाश्ते का समुचित प्रबंध रखना होगा. खाद्य सामग्रियों एवं प्रसाद के मामले में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद एवं भोजन के लिए मूल्य तय होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मां छिन्नमस्तिके धाम, रजरप्पा के संपूर्ण परिसर को अच्छी तरह विकसित करना है. उन्होंने क्यू कांप्लेक्स में भी यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन की व्यवस्था रखने को कहा. रामगढ़ जिला प्रशासन से दर्शन मार्ग में स्थित दुकानों को वहां से हटा कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने को कहा. दामोदर नद पर झूला पुल एवं भैरवी नदी पर भी पुल बनना है. यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था होगी. सभी कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सीएम को बताया कि परिसर से अतिक्रमण हटाने एवं तकनीकी पदाधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी से नियमित समन्वय के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नोडल अॉफिसर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास रात के 9.30 बजे परिसदन पहुंचे.

वह यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेल-कूद व युवा कार्य विभाग डॉ मनीष रंजन, पथ निर्माण के सचिव केके सोन, कृषि-पशुपालन मत्स्य एवं सहकारिता की सचिव पूजा सिंघल, एडीजी आरके मल्लिक, हजारीबाग के एसपी अनीश गुप्ता, वन विभाग के सचिव संजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें