रामगढ़ : बिजली बोर्ड को बंटवारा कर चार कंपनी बनाने व निजी हाथों में देने की साजिश के खिलाफ मार्क्सवादी समन्वय समिति ने सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय रामगढ़ के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज अंसारी व संचालन आरडी मांझी ने किया. मौके पर मुख्य रूप से मासस केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह, हजारीबाग जिला सचिव देवचंद महतो उपस्थित थे. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि बिजली बोर्ड को बंटवारा करके छह जनवरी 2014 को चार कंपनी बना दी गयी है.
विभाग द्वारा मरम्मत व बिजली बिल वसूलने का जिम्मा फ्रेंचाइची कंपनी को देकर इरादा साफ कर दिया है. यह साजिश कर के एक तरफ झारखंड बिजली बोर्ड को कमजोर किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है. श्री महतो ने कहा कि मासस की मांग है कि झारखंड बिजली बोर्ड को तोड़ने की साजिश बंद की जाये. राज्य बिजली बोर्ड अपने संसाधनों से इसे ज्यादा विकसित करें. जजर्र तार, खंभा, ट्रांसफारमर को बदला जाये. विद्युत आपूर्ति को नियमित की जाये.
मासस कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के पूर्व कार्यकताओं ने शहर में जुलूस निकाला. मौके पर राजेंद्र गोप, बसंत कुमार, मुमताज अंसारी, धनेश्वर तुरी, शहीद अंसारी, लोदो मुंडा, आरडी मांझी, कैलाश महतो, हरि प्रसाद, मनीष किस्कू, तुलसी दास मांझी, अमृत राणा, उमेश राम, चमन गंझू, परमेश्वर साव, भुनेश्वर रजवार, गुलाब सिंह, हरमन खलको, मीना देवी, संगीता देवी, कृपा देवी, काली मांझी, कार्तिक मांझी, सोहन बेदिया, फरहरी महतो सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष समर्थक मौजूद थे. सभा के बाद प्रतिनिधिमंडल के द्वारा एक मांग-पत्र विभाग को सौंपा गया.