उरीमारी : बरकासयाल क्षेत्र के उरीमारी ओपी अंतगर्त बिरसा खुली खदान परियोजना में शनिवार की सुबह 15-20 की संख्या में आये हथियार बंद लुटेरों ने सीसीएल कर्मियों को बंधक कर पिटाई कर दी. घटना सुबह 3.30 बजे की है. लुटेरों के हमले में सुरक्षाकर्मी महेंद्र साव, सिराजुद्दीन, बिनोद समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया.
बाद में इसकी लिखित आवेदन ओपी उरीमारी को दिया गया है. बताया जाता है कि बिरसा परियोजना में ड्रील मशीन के पास अपराधी लूट-पाट की नियत से पहुंचे. तभी सुरक्षाकर्मी का पेट्रोलिंग वहां पहुंचा. घटना इस दौरान की है.