गिद्दी : झामुमो के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सतकड़िया बस्ती के रैयतों ने सुबह छह बजे से गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य ठप करा दिया. रैयतों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. रैयतों ने कहा कि प्रबंधन ने 58 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है, लेकिन अभी तक सिर्फ नौ लोगों को ही नौकरी मिली है. 15 लोगों ने जमीन के एवज में आवेदन जमा किया है, लेकिन रैयतों को नौकरी नहीं मिली है.
रैयतों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उत्पादन कार्य बंद रहेगा. वहीं, दूसरी ओर प्रबंधन का कहना है कि 15 रैयत नौकरी के लिए आवेदन जमा किये हैं . अन्य जरूरी कागजात जमा नहीं करने के कारण इसकी कागजी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है. रैयत ही कागज देने में देर कर रहे हैं. आंदोलन का नेतृत्व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो, शिवजी बेसरा,राजेश टुडू, काली दास मांझी, ललन बेसरा, गणोश मांझी, रूपन मांझी, राजेश्वर महतो, अरुण लाल, बबलू मांझी, तालो मांझी, तालेश्वर मरांडी, जितेंद्र बेसरा, विष्णु मांझी, अमित बेसरा, दिलीप बेसरा, रमेश, महादेव मांझी, जीवलाल मांझी, राजेश सोरेन, महेंद्र मांझी, चारो मांझी, संजय मांझी आदिने किया.