19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा के लिए समर्पित थे ओपी जिंदल

शिविर में 115 लोगों ने किया रक्तदान चिकित्सकों को मिला सम्मान भुरकुंडा : ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के अवसर पर पतरातू स्थित जेएसपीएल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जेएसपीएल झारखंड के बिजनेस हेड हरविंदर सिंह, राजीव शर्मा, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, केबी सिंह, राजीव रंजन, आरएन प्रसाद ने ओपी […]

शिविर में 115 लोगों ने किया रक्तदान

चिकित्सकों को मिला सम्मान

भुरकुंडा : ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के अवसर पर पतरातू स्थित जेएसपीएल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जेएसपीएल झारखंड के बिजनेस हेड हरविंदर सिंह, राजीव शर्मा, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, केबी सिंह, राजीव रंजन, आरएन प्रसाद ने ओपी जिंदल की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. इससे पूर्व, हनुमान मंदिर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना में जिंदल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. रक्तदान शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया.

मौके पर बिजनेस हेड श्री सिंह ने कहा कि ओपी जिंदल मानव सेवा के लिए समर्पित शख्सियत थे. आज उन्हीं की सोच को जेएसपीएल आगे बढ़ा रहा है. समाज की सेवा करने के अपने कर्तव्य का भी निर्वाह किया जा रहा है. जेएसपीएल सीएसआर विभाग के माध्यम से अपने आसपास के इलाकों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास में जुटा है. राजीव शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर रविवार को भी लगेगा. मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि जरूरत पर उनका रक्त दूसरों के काम आ सके.

बच्चों की जांच की गयी : सीएसआर विभाग द्वारा पिछले दिनों सरकारी स्कूलों में कैंप लगा कर हजारों बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी थी. इस अभियान में योगदान देने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाये गये प्रशिक्षण शिविर में योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वालों में डॉ आलोक कुमार मिश्रा, मंदीप सिंह, हेमंत कुमार, सुभाष कुमार यादव, रामेश्वर गोप, रश्मिता दास, दीपक कुमार, अयुब अंसारी, राजेश यादव, बैजनाथ साहू, अशोक ठाकुर, मनोज प्रजापति, बलराम पांडेय शामिल हैं. रक्तदान शिविर के मौके पर रिम्स ब्लड बैंक के डॉ केके सिंह, डॉ कविता, सीएसआर फाउंडेशन के प्रमुख अनुराग कुमार, प्रवीण कुमार, आरएन प्रसाद, गिरधारी गोप, उदय अग्रवाल, पंचनाथन, अमित पाठक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें