23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव

गोला : युवक – युवती को प्रेमी युगल समझना बरलंगा पुलिस को काफी महंगा पड़ा. असल में ये दोनों युवक, युवती ममेरा भाई – बहन थे. पुलिस ने दोनों से दुर्व्यवहार किया. जिस कारण बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को बरलंगा थाना पहुंचे और विरोध प्रकट कर थाना का घेराव किया. जिससे पुलिस कर्मी […]

गोला : युवक – युवती को प्रेमी युगल समझना बरलंगा पुलिस को काफी महंगा पड़ा. असल में ये दोनों युवक, युवती ममेरा भाई – बहन थे. पुलिस ने दोनों से दुर्व्यवहार किया. जिस कारण बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को बरलंगा थाना पहुंचे और विरोध प्रकट कर थाना का घेराव किया.
जिससे पुलिस कर्मी कई घंटे तक थाना से बाहर नहीं निकल पाये. ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गयी. साथ ही थाना के सामने भीड़ जुटने से गोला-झालदा मार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों का कहना था कि थाना प्रभारी आये दिन स्थानीय ग्रामीणों को बेवजह परेशान करते है.
विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देते हैं. ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे. चार घंटे बाद गोला थाना प्रभारी अर्जुज कुमार मिश्रा व पार्षद कपिलदेव मुंडा पहुंच कर लोगों की मांग को एसपी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. तब जाकर लगभग दो बजे ग्रामीण वापस हुए. उधर लोगों ने बरलंगा थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर गोला थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा. गोला थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामला को शांत कराने पहुंचा हूं.
क्या है मामला
रविवार रात्रि पूरबटांड निवासी राजू कुमार सिंह अपनी ममेरी बहन के साथ बरजोपुर से इलाज कराकर वापस घर लौट रहा था. इस बीच थाना प्रभारी ने दोनों को डाकागढ़ा के पास रोक कर प्रेमी युगल होने की संदेह पर पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को बताया कि वह भाई-बहन है.
दोनों ने डॉक्टर का पर्ची भी पुलिस को दिखाया. इसके बाद भी पुलिस ने रास्ते में तीन बार उन्हें रोक कर अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की. पुलिस ने दोनों का घर तक पीछा भी किया. युवक ने पुलिस से घरवालों से पूछताछ करने को कहा, तो पुलिस वापस चली गयी. दूसरे दिन ग्रामीणों ने इसके विरोध में थाना का घेराव किया.
क्या कहते है थाना प्रभारी
बरलंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार रात्रि 8:30 बजे डाकागढ़ा के समीप एक बाइक खड़ी थी और युवक-युवती को झाड़ी से निकलते हुए देखा. जिसपर दोनों से पूछताछ की. युवक ने पहले बरलंगा के पांडू सिंह का रिश्तेदार बताया. कड़ाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग बयान दिया. जिसपर शक होने पर दोनों को घर तक पहुंचाया. उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें