रामगढ़ :कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में सोमवार को आजसू पार्टी महिला जिला इकाई के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, 20सूत्री उपाध्यक्ष तिवारी महतो, आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, महिला प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप मौजूद थी. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि महिलाओं को हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा. आधी आबादी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी महिलाओं को चुनाव में अधिकतम भागीदारी की वकालत करता है. महिलाओं को हक व अधिकार के उनमें जागरूकता लाने की जरूरत है. इसके लिए बेटियों को शत-प्रतिशत शिक्षित करना होगा. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी महिला इकाई के द्वारा पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मुहिम चलाया गया था. इसमें राज्य भर के महिलाओं ने सहयोग किया. शराब बंदी से कई परिवारों को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी द्वारा कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है.
समारोह को विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, 20सूत्री उपाध्यक्ष तिवारी महतो, आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, डॉ गीता सिन्हा मानकी, आजसू पार्टी महिला प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप, शोभा देवी, कलावती देवी आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत दीप जला कर उदघाटन किया गया. मौके पर प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ गीता सिन्हा मानकी को पार्टी की सदस्यता दी गयी. मौके पर पुरनी देवी, माधुरी देवी, लाजवंती देवी, सुलोचना देवी, रेखा देवी, सीता देवी, सरिता देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.