27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर होगी कार्रवाई

पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई रामगढ़ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कैथा के परिसर में शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, अतिथि सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद, […]

पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई

रामगढ़ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कैथा के परिसर में शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, अतिथि सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत नीरल सांगा, श्रम अधीक्षक रमेश सिंह, डीपीआरओ माकिरण मुंडा व एलडीएम संजीव कुमार थे. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने किया.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिन स्कूलों में शौचालय नहीं होंगे, उस क्षेत्र के बीइइओ पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय होने चाहिए. स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की बात कही. उपायुक्त ने बताया कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे में रामगढ़ जिला की कक्षा पांच के विद्यार्थी पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहे हैं. उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों को बधाई दी. उपायुक्त ने बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा देने का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि जिला के 90 स्कूलों की चहारदीवारी का प्रस्ताव भेजा गया है. प्रशिक्षण शिविर में डॉ मार्शल आइंद, अजीत नीरल सांगा, संजीव कुमार ने भी अपने विचार रखे. शिविर में विषय प्रवेश डीएसइ अनिल चौधरी ने कराया. संचालन संजय राय व धन्यवाद ज्ञापन रामकुमार साहू ने किया.
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया : समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रामगढ़ कला जत्था ने बेटी बचाव विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की. शिविर में सदस्यों को उपायुक्त ने उचित प्रबंधन के लिए शपथ दिलायी. मौके पर एडीपीओ कृष्णा सिंह, बीइइओ जोहानी टोप्पो, सुलोचना कुमारी, विजय कुमार, जोनास टोप्पो, एपीओ नवल किशोर वर्मा, अशोक भारद्वाज, दिलीप कुमार, दिलीप कुमार साहा माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें