रामगढ़ : मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरो एलाइज फैक्टरी में काम के दौरान टय़ूमर मैन विशु महतो की मौत पिग आयरन से दब कर हो गयी. पिग आयरन से दबने के कारण उसका शरीर जल गया. घटना मंगलवार रात 11 बजे की है.
इस घटना को लेकर बुधवार सुबह कामगारों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर काम ठप करा दिया. स्थानीय पुलिस भी मामले की जानकारी ली. रात आठ बजे प्रबंध व कामगारों के बीच वार्ता हुई. इसमें मृतक के परिजन को मुआवजा के रूप में चार लाख व दाह संस्कार के रूप में 25 हजार की राशि देने की बात पर सहमति बनी. इसके बाद फैक्टरी गेट से जाम हटा लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गौतम फेरो एलाइज में टय़ूमर मैन के रूप में प्रतिदिन की तरह विशु महतो काम कर रहा था. पिग आयरन को मैगनेट के सहारे उठाने का काम चल रहा था. कार्य स्थल के किनारे विशु महतो खड़ा था. इसी दौरान मैगनेट के सहारे उठने वाला पिग आयरन उससे छिटक गया.
नीचे गिरने के बाद पिक आयरन के नीचे विशु महतो दब गया. मौके पर कामगारों ने पिग आयरन को हटाने की कोशिश की, लेकिन नहीं हटाया जा सका. इससे मौके पर ही विशु की मौत हो गयी.