27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की पत्थर से दब कर मौत

कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र की सीसीएल तोपा परियोजना ओबी डंप में गुरुवार सुबह कोयला चुनने गये मंझला चुंबा निवासी गुड्डू उर्फ सुभाष प्रजापति (पिता स्व भवानी प्रजापति) की मौत पत्थर से दब जाने से हो गयी. समझौते के बाद परियोजना में कार्यरत आशा आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजा देने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण […]

कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र की सीसीएल तोपा परियोजना ओबी डंप में गुरुवार सुबह कोयला चुनने गये मंझला चुंबा निवासी गुड्डू उर्फ सुभाष प्रजापति (पिता स्व भवानी प्रजापति) की मौत पत्थर से दब जाने से हो गयी.

समझौते के बाद परियोजना में कार्यरत आशा आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजा देने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष प्रजापति गुरुवार सुबह ओबी डंप में कोयला चुनने के लिए गया था. कोयला चुनने के दाैरान उस पर बड़ा पत्थर गिर गया. इससे उसकी माैत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि डंपर द्वारा ओबी गिराने के दाैरान पत्थर गिर गया. इसमें गुड्डू पूरी तरह दब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. कुजू पुलिस भी शव को उठाने के लिए पहुंची, लेकिन परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठाने नहीं दिया.

शव को सड़क पर रख कर ओबी डंप कार्य करीब एक घंटे के लिए ठप करा दिया. उनलोगों ने सीसीएल प्रबंधन से पांच लाख रुपये व पत्नी को नौकरी देने की मांग की. तोपा पीओ कार्यालय में वार्ता के बाद आशा आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम कुलदीप सिंह ने आश्रितों को 20 हजार रुपये तत्काल दिया. 30 हजार रुपये जल्द देने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को उठाने दिया गया. मौके पर मांडू इंस्पेक्टर सुरेश मिंज, ओपी प्रभारी संजय कुमार, सअनि प्रमोद रंजन, तोपा पीओ आरके गुप्ता, सुरक्षा पदाधिकारी जेवाइ कामड़े, सेल अॉफिसर परशुराम सिंह, तोपा मुखिया अरशद अंसारी, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष ज्ञानी महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह, रंजीत सिंह, शंकर प्रसाद, शमशेर आलम, मंगलदेव महतो, कामेश्वर महतो, शहाबुद्दीन रिजवी, चुंबा मुखिया उपेंद्र सिंह, पंसस बबलू साव, रंजीत साव, राजेश प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति, शशिपाल, कैलाश करमाली, जयनाथ महतो, उमेश प्रजापति, नरेश प्रजापति, विजय साव, राजू प्रजापति, हीरालाल प्रजापति मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें