Advertisement
झारखंड : रजरप्पा महोत्सव में फिल्मी दुनिया के कई कलाकार होंगे शामिल, सीएम करेंगे महोत्सव का उद्घाटन
रजरप्पा : 24 व 25 फरवरी को होनेवाले रजरप्पा महोत्सव को लेकर स्टेज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यह स्टेज भव्य रूप से बनाया जायेगा. साथ ही रैंप के लिए दस फीट आकार का आगे निकाला जायेगा. स्टेज में रजरप्पा मंदिर के प्रारूप दिखाया जायेगा. ब्रांड कल्चर के निदेशक प्रियरंजन, किशु राहुल सहित […]
रजरप्पा : 24 व 25 फरवरी को होनेवाले रजरप्पा महोत्सव को लेकर स्टेज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यह स्टेज भव्य रूप से बनाया जायेगा. साथ ही रैंप के लिए दस फीट आकार का आगे निकाला जायेगा. स्टेज में रजरप्पा मंदिर के प्रारूप दिखाया जायेगा. ब्रांड कल्चर के निदेशक प्रियरंजन, किशु राहुल सहित कई लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कारीगरों को कई दिशा-निर्देश दिया. बताते चलें कि यहां दो दिवसीय महोत्सव चार दिनों के बाद होगा.
जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के कई नामी – गिरामी कलाकार शामिल होंगे. जिसमें खास कर गायक उदित नारायण, अल्का याग्निक, हास्य कलाकार सुनील पॉल, झारखंड बेटी शालिनी दूबे, पद्मश्री मुकुंद नायक, धनंजय आजाद सहित कई कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. उधर सूत्रों ने बताया कि हास्य कलाकार सुनील पॉल के अलावा हास्य कलाकार जॉनी के आने की भी संभावना है.
रजरप्पा मंदिर को फूलों व आकर्षक लाइटों से सजाया जायेगा. हैलीपेड स्थल से लेकर रजरप्पा मंदिर तक महोत्सव का होर्डिंग लगाया जायेगा. रामगढ़ में भी दो जगह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. महोत्सव में लगभग 25 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी. मौके पर ब्रांड कल्चर के मिथलेश कुमार, कृष्णा पोद्दार, रंजन सिंह, राजीव कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement