21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद मामले में एसपी से मिले ग्रामीण

एसडीपीओ ने तीनों पक्षों का कागजात देखा. 22 को होगी जमीन की मापी. पतरातू : भुरकुंडा हाइ स्कूल की जमीन विवाद के मामले में सोमवार को पतरातू थाना में लादी के ग्रामीण एसपी ए विजयालक्ष्मी से मिले. मौके पर ग्रामीणों ने भू-दान में मिली जमीन का पेपर व रसीद प्रस्तुत किया. मामले पर एसपी ने […]

एसडीपीओ ने तीनों पक्षों का कागजात देखा. 22 को होगी जमीन की मापी.
पतरातू : भुरकुंडा हाइ स्कूल की जमीन विवाद के मामले में सोमवार को पतरातू थाना में लादी के ग्रामीण एसपी ए विजयालक्ष्मी से मिले. मौके पर ग्रामीणों ने भू-दान में मिली जमीन का पेपर व रसीद प्रस्तुत किया. मामले पर एसपी ने कहा कि पुलिस जमीन पर धारा 144 की अनुशंसा कर चुकी है. अब बाकी काम प्रशासन का है. जमीन मापी के बाद सारा फैसला हो जायेगा, तब तक शांति बनाये रखें.
इधर, एसडीपीओ श्रीकांत एस खोटरे ने अपने दफ्तर में तीनों पक्ष भुरकुंडा हाई स्कूल प्रबंधन, लादी के ग्रामीण व पटेल नगर के लालबाबू राय का कागजात देखा. अधूरे कागजात पर जमीन का मालिकाना हक जताने वाले लोगों को उन्होंने फटकार लगायी. कहा कि विवादित जमीन के मालिकाना हक का फैसला होने तक वहां कोई नहीं जायेगा. जल्द ही जमीन की मापी करायी जायेगी. इधर, इस मामले में भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी के आवेदन पर सीओ ने 22 फरवरी को जमीन मापी कराने की बात कही है.
क्या है विवाद : भुरकुंडा हाइ स्कूल मैदान से सटे जमीन पर कामता प्रसाद से एग्रीमेंट कराकर जमीन पर जून 2017 में लालबाबू राय ने कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया था. इस पर हाइ स्कूल भुरकुंडा प्रबंधन ने आपत्ति जताते हुए उसे स्कूल की जमीन बतायी थी. इस मामले में केस किया था. जिसके बाद पुलिस ने जमीन पर धारा 144 की अनुशंसा की थी. बाद में एसडीओ ने इस जमीन का मापी कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश सीओ को दिया था.
अभी यह विवाद चल ही रहा था कि इसी दौरान फरवरी 2018 में विवादित जमीन पर लालबाबू राय ने एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जिसके बाद इस जमीन पर स्वामित्व का दावा करते हुए तीसरे पक्ष लादी के ग्रामीणों ने 15 फरवरी को हुए निर्माण कार्य को तोड़ दिया. जिसके बाद से यहां विवादित जमीन पर तनावपूर्ण स्थिति बन गयी थी. 18 फरवरी को लादी के ग्रामीण व लालबाबू राय एक बार फिर से आमने-सामने हो गये थे. जिसके बाद एसडीपीओ जांच के लिए पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें