कुमार आलोक
भुरकुंडा : बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की बंद पड़ी बलकुदरा खुली परियोजना इसी माह से शुरू हो जायेगी. यह परियोजना भुरकुंडा कोलियरी के अधीन है. यहां हैदराबाद की पीएनआर प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा आउटसोर्सिग के तहत खनन किया जायेगा. फिलहाल इस बंद पड़ी खदान में पानी भरा है. स्थानीय प्रबंधन द्वारा इस खदान को चालू करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीएमपीडीआइ द्वारा एक हफ्ते के भीतर बलकुदरा का निरीक्षण किया जायेगा.
प्रबंधन ने बताया कि इस खदान में 45.70 लाख टन कोयले के भंडार का अनुमान है. खनन का कार्य लगातार नौ वर्षो तक चलेगा. प्रथम चरण में 2.07 क्यूबिक मीटर ओबीआर का खनन किया जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस परियोजना के शुरू होने से यहां पर लगभग तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. इधर, बरका-सयाल की जीवन धारा परियोजना, दो नंबर, तीन नंबर व पांच नंबर बंद पड़ी खुली खदानों को भी चालू करने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.