तैयारी को लेकर पटेल नगर शक्तिपीठ में हुई बैठक
31 जनवरी को कलश यात्रा व ध्वजारोहण के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा
भुरकुंडा : पटेल नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में 31 जनवरी से चार दिवसीय श्रद्धा संवर्द्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा. इस यज्ञ को संपन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से विद्वानों की टोली 30 जनवरी को यहां पहुंच जायेगी. 31 जनवरी को कलश यात्रा व ध्वजारोहण के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा. कलश यात्रा पटेल नगर गायत्री मंदिर से सुंदर नगर, बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार बाजार होते हुए नलकारी नदी पहुंचेगी. यहां कलश में जल भरने के बाद कलश यात्रा भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक, पटेल नगर मार्ग होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचेगी.
शाम को हरिद्वार से आयी टोली संगीत-प्रवचन करेगी. एक फरवरी से यज्ञ हवन के साथ मंडप परिक्रमा शुरू हो जायेगी. उस दिन दोपहर में योग-व्यायाम व गोष्ठी, शाम को संगीत-प्रवचन होगा. तीसरे दिन दो फरवरी को हवन, मंडप परिक्रमा के साथ शाम को दीप यज्ञ का आयोजन होगा. यज्ञ के दौरान विविध संस्कार भी संपन्न कराया जायेगा. वहीं, तीन फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन होगा. स्थानीय गायत्री परिवार के लोगों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से इस यज्ञ में सम्मिलित होने की अपील की है.
यज्ञ की तैयारी को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंदिर के मुख्य ट्रस्टी रामपुकार शर्मा ने की. बैठक में गायत्री परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगों को यज्ञ के संबंध में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके पर सहायक ट्रस्टी सरस्वती देवी, ट्रस्टी अंजनी कुमार सिंह, बद्री प्रसाद वर्णवाल, हुल्लास प्रसाद, भोलानाथ गोस्वामी, शिवकुमार शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, शिवकुमार सिंह, अशोक सिन्हा, वंशभूषण सिंह, डोमनलाल, सीताराम सिंह, विभूति सिंह, विनोद सिंह उपस्थित थे.