30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन आज से, मतदान 10 को

भुरकुंडा : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. भुरकुंडा स्थित जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज में भी विभिन्न छात्र संगठन चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ताकत लगा रहे हैं. संगठनों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. छात्र संघ चुनाव के लिए 10 […]

भुरकुंडा : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. भुरकुंडा स्थित जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज में भी विभिन्न छात्र संगठन चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ताकत लगा रहे हैं. संगठनों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.
छात्र संघ चुनाव के लिए 10 जनवरी को वोट डाला जायेगा. इसी दिन देर शाम तक परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी. चुनाव को लेकर दोनों कॉलेजों में प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
तीन व चार जनवरी को प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. पांच जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. छह जनवरी को दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. जेएम कॉलेज में 1271 व जुबिली कॉलेज में 3151 छात्र मतदाता हैं. बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए सफेद, सचिव के लिए स्काइ ब्लू, उपाध्यक्ष के पीला व सह सचिव गुलाबी रंग का मत पत्र होगा.
चार पदों पर हो रहा चुनाव
छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व सह सचिव पर पर प्रत्याशी खड़े हैं. चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आजसू छात्र संघ, एनएसयूआइ, झारखंड छात्र मोर्चा अपना प्रत्याशी खड़ा कर रहे हैं. आजसू अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुका है. अभाविप ने भी मंगलवार को बैठक के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. आजसू ने जेएम कॉलेज में अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश सिन्हा, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सचिव बबीता कुमारी, सह सचिव अल्ताब रजा को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, अभाविप ने जुबिली कॉलेज में अध्यक्ष सुदीप सरकार, उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, सचिव ओमी कुमार, सह सचिव हेमा कुमारी, जेएम कॉलेज में अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष सृष्टि कुमारी, सचिव नर्मदा कुमारी, सह सचिव अंजलि गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है.
सेमेस्टर एक, तीन व पांच के छात्र डालेंगे वोट
जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज के चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव में सेमेस्टर एक, तीन व पांच के ही छात्र वोट डाल सकेंगे. यह भी बताया कि सेमेस्टर पांच में जिनका नामांकन हो चुका है, वे वोट दे सकते हैं. जुबिली कॉलेज में सेमेस्टर एक में 1447, तीन में 530 व पांच में 1174 छात्र हैं. जेएम कॉलेज में सेमेस्टर एक में 985, तीन में 52 व पांच में 234 वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें