Advertisement
प्रभु यीशु के जन्म पर हुई प्रार्थना
रामगढ़ : प्रभु यीशु के जन्म पर रामगढ़ शहर समेत निकटवर्ती क्षेत्र स्थित गिरीजाघरों में विशेष प्रार्थना की गयी. मौके पर गिरिजाघरों के पादरियों ने विशेष संदेश दिये तथा धार्मिक क्रियायें की. रामगढ़ के ख्रीस्त दिव्य रूपांतर उपासनालय सीएनआई चर्च रामगढ़ पेरिस में क्रिसमस के मौके पर पेरिस पुरोहित रेव्ह नथानिएल भेंगरा क्षरा प्रभु भोज […]
रामगढ़ : प्रभु यीशु के जन्म पर रामगढ़ शहर समेत निकटवर्ती क्षेत्र स्थित गिरीजाघरों में विशेष प्रार्थना की गयी. मौके पर गिरिजाघरों के पादरियों ने विशेष संदेश दिये तथा धार्मिक क्रियायें की.
रामगढ़ के ख्रीस्त दिव्य रूपांतर उपासनालय सीएनआई चर्च रामगढ़ पेरिस में क्रिसमस के मौके पर पेरिस पुरोहित रेव्ह नथानिएल भेंगरा क्षरा प्रभु भोज अनुष्ठान किया गया. साथ ही उन्होंने ख्रीस्त विश्वासियों को प्रभु यीशु का संदेश दिया. चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकी व क्रिसमस ट्री विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.
पेरिस सचिव अरनेष्ट जॉन उड ने रामगढ़ वासियों को क्रिसमस की बधाई दी. आयोजन को सफल बनाने में अरुण रोबा, संतोष मरांडी, अमूल्य शॉ, श्रीप्रसाद भेंगरा, मनीष पॉल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया. साथ ही रामगढ़ के बिजुलिया स्थित एजी चर्च व प्रखंड कार्यालय समक्ष स्थित संत मेरी चर्च में भी विशेष प्रार्थना की गयी तथा चर्च के पुरोहितों ने प्रभु यीशु का संदेश दिया. साथ ही आज भी इसाई धर्मावलंबियों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म पर खुशियां मनायी गयी.
पतरातू. पतरातू में क्रिसमस पर्व श्रद्धा, उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. प्रभु यीशु के आगमन पर देर रात तक चर्चों में, मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा गूंजता रहा. वहीं सुबह होते ही ईसाई समुदाय के लोग फिर चर्चों में पहुंच गये और प्रार्थना कर प्रभु यीशु के प्रति अपने श्रद्धा प्रकट की. सुबह प्रार्थना व आशीर्वाद के बाद पूरा दिन उल्लास का वातावरण बना रहा. चर्चों में सुबह से ही मसीही समाज के लोगों का आना शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा.
गिद्दी. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर गिद्दी में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया. नार्थ वेस्ट जीएल चर्च के पादरी जुलियस टोप्पो ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि क्रिसमस संपूर्ण मानव जाति के प्रति ईश्वर का प्रेम प्रकट करता है. यीशु मानव बन के आये और हमें परमेश्वर की संतान बनने का अधिकार दिया. विभिन्न बंधनों से छुड़ाकर हमें अपनी पवित्रता में शामिल किया उन्होंने विश्वशांति के लिए प्रार्थना की. गान के साथ बालक यीशु को चरनी में रखा गया. इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया.
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसाई धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और लोगों ने खुशी मनायी. मौके पर सुरेश तिर्की, प्रभूदयाल खलखो, युसूफ लकड़ा, हेलमन खलखो, प्रेमप्रकाश खलखो, विराज लकड़ा, सुषमा टोप्पो, सुमन खलखो, अंजली खलखो, नेहा तिर्की, नैना खलखो, सुशील लकड़ा, आशीष टोप्पो, वाई कुजूर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement