28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार की सुविधा उपलब्ध करायें

पूर्व बीडीओ पर लगाया बिरसा आवास के निर्माण में पैसे गबन करने का आरोप आयुक्त ने उपायुक्त से मामले की जांच का आदेश दिया डीसी ने दिया पेयजल व्यवस्था और शौचालय नहीं पाने पर सीडीपीओ से खामियों को दूर करने का निर्देश घाटोटांड़ : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त वंदना डाडेल आैर रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी […]

पूर्व बीडीओ पर लगाया बिरसा आवास के निर्माण में पैसे गबन करने का आरोप
आयुक्त ने उपायुक्त से मामले की जांच का आदेश दिया
डीसी ने दिया पेयजल व्यवस्था और शौचालय नहीं पाने पर सीडीपीओ से खामियों को दूर करने का निर्देश
घाटोटांड़ : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त वंदना डाडेल आैर रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शुक्रवार को मांडू प्रखंड की बसंतपुर पंचायत में बिरहोर टोला का निरीक्षण किया. उनलोगों ने बिरहोर परिवारों की समस्याअों की जानकारी ली. आयुक्त के पूछे जाने पर बिरहोर महिला व पुरुषों ने बताया कि रोजगार की कमी के कारण वे लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. महिलाओं ने सिलाई केंद्र खोल कर रोजगार उपलब्ध कराने को कहा.
आयुक्त श्रीमती वंदना डाडेल ने उपायुक्त सहित संबंधित अधिकारियों व मुखिया को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा. पुरुषों को राजमिस्त्री का काम सिखाने को कहा. उन्होंने बच्चों से मन लगा कर पढ़ाई करने की बात कही. कहा कि मैट्रिक तक पढ़ाई करने पर उन्हें नौकरी मिल जायेगी. स्थानीय युवक कमलेश गंझू ने बिरहोरों के लिए वर्ष 2014-15 में आवंटित 19 बिरसा आवास के निर्माण में गड़बड़ी का मामला उठाया. पूर्व बीडीओ जयकुमार राम पर बिरसा आवास के निर्माण में पैसे गबन करने का आरोप लगाया. आयुक्त ने रामगढ़ उपायुक्त को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया. जमीन पर सो रहे बड़कू बिरहोर से जमीन पर लेटने का कारण पूछा. बड़कू ने बीमार होने की बात कही. आयुक्त ने इलाज का निर्देश दिया. आयुक्त ने बिरहोरी टोला कॉलोनी का भी निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता और सेविका कैथरीना देवी से बच्चों के खाना की जानकारी ली.
उपायुक्त ने पेयजल व्यवस्था और शौचालय नहीं पाने पर सीडीपीओ से खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, मांडू के सीओ ललन कुमार, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया एन महतो, कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें