रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ ने शुक्रवार को स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने किया. पखवारा एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा. मौके पर छावनी परिषद के अन्य वार्ड सदस्यों व कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तीन स्वच्छता प्रहरी छोटेलाल राम, युगेश्वर घासी व वीरेंद्र राम रवि को नियुक्त किया गया है. इन्हें परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, वार्ड सदस्य रेणु सिंह व प्रभु करमाली ने बैज लगा कर स्वच्छता प्रहरी नियुक्त किया.
स्वच्छता प्रहरी लोगों को गंदगी नहीं फैलाने व खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे. लोग गंदगी फैलाना व खुले में शौच करना बंद नहीं करेंगे, तो उन पर एक सौ से लेकर ढाई हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा. मौके पर स्वच्छता दूत कमल बगड़िया, संदीप बेरलिया व सिद्धनाथ राम, दीपक सिन्हा, एसएन राव, अनिल पासवान, पवन कुमार गौतम, स्वच्छता निरीक्षक केएन तिवारी, नितिन ठाकुर मौजूद थे.