रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है. पार्षद ने कहा कि समाज में रहनेवाले सभी लोगों को एक-दूसरों की जान के लिए रक्तदान करना चाहिए. विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखे. आयोजनकर्ता विभावि के सचिव सुबीन तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 80 युवकों ने रक्तदान किया.
रांची, रिम्स द्वारा संचालित मोबाइल ब्लड वाहन में लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हकीम ने किया. मौके पर मुखिया डोमन महतो, रीझू दांगी, विपिन तिवारी, रमेश चौधरी, देवदीप कुमार, बंटी पोद्दार, अभिषेक, विजय, जनक साव, पंकज सरकार, अजीत, मिंटू पांडेय, अरुण सोनी माैजूद थे.