भुरकुंडा: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा डी स्थित हनुमान मंदिर कॉलोनी निवासी कोयला व्यवसायी मनोज कुमार सिंह के घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने रविवार की रात घर का मेन दरवाजा तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया. चोर इनके घर में आलमीरा तोड़ कर 60 हजार रुपये नकद समेत लगभग साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात ले गये. सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा पाया. जिसके बाद मनोज को सूचित किया गया. मनोज कोयला के कारोबार के लिए कुजू गये हुए थे. रात में वे कुजू में ही ठहर गये थे. जबकि उनकी पत्नी अपनी सास को लेकर इलाज के लिए दिल्ली गयी हुई थी.
मनोज की बेटी अपने दोस्त के घर सोने चली गयी थी. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने आसानी से घटना को अंजाम दे दिया. माना जा रहा है कि चोर घर की स्थिति से वाकिफ था. चोरों द्वारा नकदी समेत सोने की चार चूड़ी, चार अंगूठी, गले का तीन सेट हार, दो चेन, एक लॉकेट, तीन जोड़ा कान का टॉप, एक मांगटीका, एक नथिया व तीन जोड़ा पायल चुराया गया है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की. कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
भुरकुंडा में बढ़ गया है चोरों का आतंक : भुरकुंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. यहां दो तरह के चोर से लोग परेशान हैं. एक गिरोह घर व दुकानों में चोरी कर रहा है, तो दूसरा गिरोह बाइक चोरी कर रहा है. विगत कुछ दिनों में चोरों ने दर्जनों घर व दुकानों को निशाना बनाया है. वहीं दर्जन भर बाइक भी चोरी हो चुकी है. कुछ दिनों पूर्व सौंदा डी के हनुमान मंदिर कॉलोनी से ही एक सीसीएल कर्मी के आवास से चोरों ने दिन में ही तीन लाख का जेवर उड़ा लिया था.
पांच दिन पूर्व थाना के सामने चार दुकानों में ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी. चोर गुरुद्वारा का दान पेटी भी चुरा ले गये. इससे कुछ दिन पूर्व थाना चौक पर ही एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. इधर, आये दिन क्षेत्र के विभिन्न इलाके से बाइक की चोरी हो रही है. सौंदा डी ऑफिसर्स कॉलोनी, गुलमोहर क्लब, रिवर साइड, भुरकुंडा बाजार, पटेल नगर इलाके में बाइक चोरी की घटना हो चुकी है.