बैठक के दौरान केंद्रीय समिति द्वारा निर्धारित 6 नवंबर 2017 को रामगढ़ समाहरणालय के समक्ष विस्थापितों के अधिकार को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारी व 30 नवंबर को राज्यपाल भवन एवं सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में धरना प्रदर्शन, आगामी 5 फरवरी 2018 को सभी परियोजना में धरना प्रदर्शन, 6 फरवरी को आर्थिक नाकेबंदी की तैयारी आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उक्त सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कुजू क्षेत्र के सभी परियोजनाओं से रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्यों को शामिल होने का आह्वान किया गया.
इससे पूर्व लौह पुरूरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्यों ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया. मौके पर मोहम्मद अलाउद्दीन, पन्नालाल मुर्मू, मंगू मांझी, उमेश रविदास, पुनित करमाली, सुरेश महतो, हीरालाल मुर्मू, उमेश भुईयां, अली हुसैन, बोधन मांझी, कार्तिक मांझी, साबिर अंसारी, धनीराम मांझी, राजकुमार महतो, सुनील टुडू, विनय मरांडी आदि मौजूद थे.