Advertisement
रन फॉर यूनिटी में दौड़े शहर के लोग
रामगढ़: राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल कार्यालय से की गयी. जहां कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर मंत्री श्री चौधरी […]
रामगढ़: राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल कार्यालय से की गयी. जहां कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर मंत्री श्री चौधरी द्वारा उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलायी. शपथ के उपरांत मंत्री श्री चौधरी, उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी किशोर कौशल के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता, आम लोग व स्कूली छात्र छात्राएं ने रन फोर यूनिटी में दौड लगायी. दौड़ अनुमंडल न्यायालय से लेकर पटेल चौक तक गया.
जहां पर पहुंच कर मंत्री श्री चौधरी के अलावा उपायुक्त, एसपी व अन्य अधिकारियों द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ संजीव कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, एलआरडीसी गौरांग महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी महावीर सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र चौधरी, एसडीपीओ शशिशेखर,भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, सहदेव ठाकुर, बिरसा हांसदा, राजीव रंजन, आजसू के विमल बुधिया, डब्लू महतो, मनोज महतो सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.
राष्ट्रीय एकता के तहत मार्च पास्ट किया गया : राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत मंगलवार की शाम एसपी किशोर कौशल के निर्देश पर मार्च पास्ट निकाला गया. मार्च पास्ट में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, जिला पुलिस, महिला पुलिस, बैंड पार्टी राधा गोविंद स्कूल के छात्र छात्राएं, एनसीसी, स्काउड एंड गाइड आदि शामिल थे.
मार्च पास्ट छावनी फुटबाल मैदान से निकाला गया. जो एसडीओ कार्यालय के समक्ष जाकर समाप्त हुआ.समापन से पूर्व उपायुक्त राजेश्ववर बी व एसपी किशोर कौशल, सीईओ सपन कुमार द्वारा जवानों व उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. मार्च पास्ट के दौरान एसडीपीओ शशिशेखर, प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक, पैंथर प्रभारी तिलक बहादुर, इंस्पेस्टर सह थाना प्रभारी राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे. मार्च पास्ट का नेतृत्व सार्जेंट सह यातायात प्रभारी मुकेश कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement